www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मोदी सरकार ने शुरु की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का क्रियान्वयन

Ad 1

Positive India:New Delhi:
2020-21 की खरीफ फसल को तय न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर खरीदने की सरकार की प्रतिबद्धता के तहत पिछले वर्षों की तरह इस बार भी फसल खरीदी जा रही है।

Gatiman Ad Inside News Ad

इस सीजन में धान की फसल को पंजाब, हरियाण, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, गुजरात और केरल से भारी मात्रा में खरीदा जा रहा है। 23 अक्टूबर 2020 तक इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 135.72 लाख मीट्रिक टन से भी ज्यादा धान की खरीद की जा चुकी है। पिछले साल यह आंकड़ा 109.54 लाख मीट्रिक टन था। यानी इस साल 23.91 फीसदी ज्यादा फसल एमएसपी(MSP) पर खरीदी गई है। 135.72 लाख मीट्रिक टन की इस खरीद में अकेले पंजाब से ही 88.44 लाख मीट्रिक टन फसल खरीदी गई है जो कुल खरीद का 65.16 प्रतिशत है। खरीफ फसल की खरीद के इस सीजन में करीब 11.57 लाख किसान 25,625.29 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य से लाभान्वित हो चुके हैं। इस सीजन में 18,880 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से धान की फसल खरीदी जा रही है।

Naryana Health Ad

इसके अलावा राज्यों की सिफारिश के आधार पर 45.10 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहनों की खरीद के लिए भी मंजूरी दे दी गई है। ये फसलें तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश से मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीदी जायेंगी। साथ ही आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल से खोपरा फसल, जिसके तहत नारियल की खेती आती है, की 1.23 लाख मीट्रिक टन की खरीद को मंजूरी दी गई है। अन्य राज्यों से भी फसलों की खरीद को मंजूरी उन राज्यों की सिफारिश के बाद दी जाएगी ताकि उन फसलों की खरीद 2020-21 के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) के मुताबिक सीधे तौर पर पंजीकृत किसानों से की जा सके। यदि बाजार मूल्य कम भी होता है तो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्र की नोडल एजेंसियों द्वारा ये खरीद सुनिश्चित की जाएगी।

सरकार ने 23 अक्टूबर 2020 तक इन नोडल एजेंसियों के जरिए 894.54 मीट्रिक टन मूंग और उड़द दाल तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा के 871 किसानों से खरीदी है। ये दालें 6.43 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य की हैं। इसी तरह 5089 मीट्रिक टन खोपरा फसल जो 52.40 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य की है, इसको तमिलनाडु और कर्नाटक के 3961 किसानों से खरीदा गया है। खोपरा और उड़द दाल की फसलों का मौजूदा बाजार मूल्य इन राज्यों में एमएसपी से ज्यादा चल रहा है। संबधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इन फसलों की खरीद के लिए जरूरी प्रबंध कर रहे हैं।

एमएसपी(MSP) के अनुसार कपास की खरीद भी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में सुचारु रूप से चल रही है। 23 अक्टूबर 2020 तक 95,786.08 लाख रुपये के मूल्य की 3,39,143 कपास की गांठें खरीदी गई हैं जिनसे 66,052 किसान लाभान्वित हुए हैं।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.