www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मोदी सरकार ने 20 क्रायोजेनिक टैंकर आयात कर राज्यों को आवंटित किये

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:New Delhi:
देश में ऑक्सीजन टैंकरों(Oxygen Tankers)की कमी को दूर करने के लिए, केंद्र में मोदी सरकार ने 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक टैंटैंकरों(Cryogenic Tankers)का आयात किया है और उन्हें राज्यों को आवंटित किया है। विनिर्माण संयंत्र से विभिन्न राज्यों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) की मैपिंग एक गतिशील प्रक्रिया होने और क्रायोजेनिक टैंकरों के माध्यम से चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन के देश के पूर्वी भाग से अन्य भागों में एलएमओ उपलब्ध कराने में एक बाधा बनने के कारण ऑक्सीजन(Oxygen)के परिवहन को बेहतर करने के लिए 20 मीट्रिक टन और 10 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक आईएसओ कंटेनर का आयात किया गया है।

सशक्त समूह-II (ईजी- II) के मार्गदर्शन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग से विचार विमर्श कर (डीपीआईआईटी) इन राज्यों में आपूर्तिकर्ताओं को इन कंटेनरों के आवंटन की मैपिंग की है:

विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत में कोविड-19 टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या आज 14.5 करोड़ से अधिक हो गई है।

आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 20,74,721 सत्रों के जरिए कोविड वैक्सीन की कुल 14,52,71,186 खुराक दी जा चुकी हैं। टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या में वे 93,24,770 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 60,60,718 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,21,10,258 एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 64,25,992 एफएलडब्ल्यू, इसके साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के पहली खुराक लेने वाले 5,05,77,743और दूसरी खुराक लेने वाले 87,31,091 लाभार्थियों के साथ-साथ 4,93,48,238 पहली खुराक लेने वाले और 26,92,376 दूसरी खुराक लेने वाले 45 से 60 वर्ष की आयु के लाभार्थी भी शामिल हैं।

देश में अभी तक दी गई कुल खुराक में 10 राज्यों का 67.3 प्रतिशत योगदान है।

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 31 लाख से ज्यादा खुराक दी गई।

टीकाकरण अभियान के 101वें दिन (26 अप्रैल, 2021) कोविड-19 के 31,74,688 टीके की खुराक दी गई। इसमें से 19,73,778 लाभार्थियों को 22,797 सत्रों के जरिए पहली खुराक तथा 12,00,910 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

दिनांक 26 अप्रैल, 2021 (101 वां दिन)
भारत में आज तक कुल मिलाकर 1,45,56,209 कोविड मरीज ठीक हुए है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 82.54 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,51,827 कोविड मरीज ठीक हुए है।

बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या में 10 राज्यों का योगदान 79.70 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 3,23,144 नये मामले दर्ज किए गए।

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान सहित 10 राज्यों में नये संक्रमण के 71.68% मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48,700 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद 33,551 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है, जबकि कर्नाटक में 29,744 नए मामले सामने आए हैं।

कुल मिलाकर अब तक 28 करोड़ से अधिक जांच की गई हैं जबकि कुल सकारात्मकता दर 6.28 प्रतिशत है।

भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गई है। यह संख्या देश के कुल संक्रमित मामलों का 16.34 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 68,546 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।

भारत के कुल सक्रिय मामलों में आठ राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात और केरल का कुल मिलाकर 69.1 प्रतिशत योगदान है।

देश में कुल मामलों में सक्रिय मामले 16.43 प्रतिशत है जबकि 82.54 प्रतिशत लोग बीमारी से उबर चुके हैं।
दैनिक सकारात्मकता दर इस समय 20.02 प्रतिशत है।

कोविड से जुड़ी राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर रही है और इस समय 1.12 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2,771 कोविड मरीजों की मौत हुई है। 10 राज्यों का मौत के नए मामलों में 77.3 प्रतिशत योगदान है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 524 लोगों की जान गई, इसके बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा 380 लोगों की मौत हुई।

पिछले 24 घंटों के दौरान आठ राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड से किसी रोगी की मौत नहीं हुई है। इन राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के नाम हैं- दमन दीव और दादर नगर हवेली, लद्दाख,त्रिपुरा, लक्षदीप, मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह।

Leave A Reply

Your email address will not be published.