

पॉजिटिव इंडिया:बिलासपुर ,
एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी बिलासपुर में जिला बिलासपुर एवं मुंगेली के बीपीएल कार्डधारी ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिये मोबाईल रिपेयरिंग एवं दो पहिया वाहन सुधार का 30 दिवसीय पूर्णतः निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण 17 जून से 16 जुलाई 2019 तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिये और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित है। इच्छुक ग्रामीण हितग्राही अपने साथ अंकसूची, गरीबी रेखा कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं स्वयं के पासपोर्ट साईज के पाँच फोटो के साथ 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं।