www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोरोना के भय से मध्य प्रदेश के कई विधायक भूमिगत

होलीयाना समाचार। बुरा न मानो होली है-(रंगीन सूत्रों से प्राप्त)

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Rajesh Jain Rahi:

1-कोरोना के भय से मध्य प्रदेश के कई विधायक भूमिगत,
गृह मंत्री अमित शाह भी खोज में लगे।

2-छत्तीसगढ़ में आयकर छापों में मिले आर्थिक कोरोना के संदिग्ध वायरस, जांच हेतु लैब में। जाँच में कोई प्रगति नहीं।

3- मध्यप्रदेश में जोरदार आंधी, खामोशी के साथ छींटे। इस आंधी के अब राजस्थान और महाराष्ट्र में प्रवेश की संभावना

4-कोरोना वायरस का असर राजनीतिक धरने पर देखा गया,होली खेलने वालों पर इसका कोई असर नहीं।

5-कवियों ने खूब कविताएँ लिखी।कवयित्रियाँ भी पीछे नहीं रहीं।कवि सम्मेलन खूब हुए।नेतागन मायूस रहे, सरकारी खर्च सीमित रहा।

… संवाददाता
कवि राजेश जैन राही

Leave A Reply

Your email address will not be published.