Positive India:Raipur: एमएलए विकास उपाध्याय की पीएल पुनिया से भिड़ंत हो गई। विकास उपाध्याय रायपुर यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक विकास उपाध्याय रायपुर एयरपोर्ट पर पीएल पुनिया से मिलने पहुंचे ताकि उनसे रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बाबत चर्चा कर सकें। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की वजह से शहर की आम जनता परेशान है और अफ़सर हैं कि जनप्रतिनिधियों की सुनते ही नहीं है। इसकी शिकायत बाबत वे पी एल पूनिया से मिले। इसी मुलाकात के दौरान विकास उपाध्याय और पीएल पुनिया में तीखी बहस हो गई।
पीएल पुनिया ने विकास उपाध्याय को डांटते हुए कहा,”सस्ती लोकप्रियता के लिए यह सब नाटक नौटंकी बंद करो, तुम्हारी नौटंकी सरकार के खिलाफ जाएगी।”
इस पर उपाध्याय ने पलटवार करते हुए पीएल पुनिया से सख्त लहजे में कहा, “हमें आपसे राजनीति सीखने की जरूरत नहीं है, हम जनसेवक हैं। क्षेत्र के लोगों का वोट पाकर विधायक बनी है, जनहित में हमें क्या करना है आप से सीखने की जरूरत नहीं है।”
ज्ञात हो एमएलए उपाध्याय ने रायपुर पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब कॉन्ग्रेस पार्टी की आंतरिक कलह है बाहर आई है। यह आरोप लगते रहे हैं कि कांग्रेस के उच्च पदाधिकारी स्थानीय पदाधिकारियो की आवाज दबाने का काम करते आ रहें हैं।
सीनियर रिपोर्टर शेखर सोनी पोद्दार- पॉजिटिव इंडिया