विधायक विकास उपाध्याय ने कमिश्नर के साथ अधिकारियों की बैठक ली
विधायक विकास उपाध्याय ने नियमित जलापूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार नए बोर खनन करने व टैंकरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
Positive India:रायपुर। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने नगर पालिक निगम द्वारा की गई व्यवस्था के संबंध में विधायक विकास उपाध्याय ने अपने क्षेत्र के जोन अधिकारियों की बैठक ली। कमिश्नर शिव अनंत तायल की मौजूदगी में आहूत इस बैठक में उन्होंने नियमित जलापूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार नए बोर खनन करने व टैंकरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उन्होंने जोनवार नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक में बताया कि जोन क्रमांक 1 के पाँच वार्ड में 17 टेंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। मांग के अनुरूप 2 अतिरिक्त टैंकर भी अब इस कार्य में लगाया जा रहा है । इस भीषण गर्मी में इस जोन में 214 में से 163 नलकूप के सूखने की जानकारी अधिकारियों ने दी है। रामनगर टंकी में राइजिंग लाइन से जोड़ने के काम को भी एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश इस बैठक में दिए गए। जोन क्रमांक 8 में पेयजल संबंधी व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि इसके अधीनस्थ 8 वार्ड में वार्ड क्रमांक 18 व 19 में पानी की समस्या को देखते हुए पृथक से टेंकर की व्यवस्था की गई है। विधायक उपाध्याय ने आर.डी.ए. कॉलोनी, सेवई फैक्ट्री, अशोक नगर, भवानी पारा आदि जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी जलापूर्ति में आ रही समस्या को दूर करने स्थायी समाधान हेतु अधिकारियों से कहा है। उन्होंने वार्ड क्रमांक 9 में नियमित जलापूर्ति हेतु जल स्तर का परीक्षण कर पृथक से नलकूप खनन की व्यवस्था एवं पानी टंकी का प्रस्ताव तैयार करने निर्देशित किया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 18 लक्ष्मण नगर, गोकुल नगर,वार्ड क्रमांक 17 राधाकृष्ण मंदिर के पास सहित कुछ अन्य चिन्हांकित क्षेत्रों में नलकूप खनन के निर्देश भी उन्होंने बैठक मैं दिए।
विधायक उपाध्याय ने तालाबों के संरक्षण के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रस्तावित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा है कि तालाबों के सौंदर्यीकरण व संरक्षण से सीधे तौर पर तालाब से निस्तारी कर रहे हजारों परिवारों को लाभ होगा, वही भू-जल स्तर में सुधार से पानी की भी समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार प्रस्ताव के संबंध में क्षेत्र के निवासियों से भी रायशुमारी कर इन प्रस्तावों को और भी जनोपयोगी बनाया जाएगा। उन्होंने शीतला मंदिर के समीप के नया तालाब के जीर्णोद्धार के लिए व्यापक प्रबंध हेतु भी आज निर्देशित किया। मानसून उपरांत जलभराव की स्थिति से निपटने उन्होंने सभी नालों की सफाई व जल निकास की संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी के लिए कहा है। बैठक में अपर आयुक्त अविनाश अविनाश भोई, कार्यपालन अभियंता (योजना) राजेश शर्मा,जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया, अरुण ध्रुव, प्रवीण गहलोत सहित जोन अभियंता व स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।