www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

विधायक शर्मा ने कमिश्नर के साथ किया सफाई कार्यों का निरीक्षण

कमिश्नर शिव अनंत तायल ने सफाई मुहिम छेड़ी हुई है ।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ज़ोन 2 के अंतर्गत आनेवाले वी वी विहार नाले की सफाई का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें जल भराव रोकने नगर निगम द्वारा संचालित अभियान के संबंध में अवगत कराया।नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल भी इस दौरान साथ थे।
अधिकारियों ने विधायक शर्मा को अवगत कराया कग विगत एक माह से रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नालों की सफाई का कार्य बृहद स्तर पर चल रहा है। बारिशपूर्व जलभराव रोकने लिये शहर के सभी बड़े-छोटे नालों की सफाई की जा रही है। इस अभियान के तहत कई बड़े नालों की सफाई की जा चुकी है। जहाँ गंदगी अधिक है, वहाँ एक से अधिक चरणों में भी सफाई का यह कार्य किया जा रहा है। संबंधित ज़ोन कमिश्नर व स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्य समय पर पूरा हो। जेसीबी, पोकलेन मशीनों के साथ केंद्रीय व वार्ड गैंग को सफाई कार्य में लगाया गया है।
गौरतलब है कि शहर के ज़्यादातर नाले और नालियाँ प्लास्टिक की थैलियों, डिस्पोज़ल गिलास व प्लेट, प्लास्टिक की बोतलों जैसी सामग्रियों के कारण अवरूद्ध थे। कुछ नालों में झाड़ियों ने जलप्रवाह को बाधित किया हुआ था। निरंतर सघन सफाई अभियान के बाद शहर के ज़्यादातर नालों में जलनिकासी व्यवस्था में सुधार कर दिया गया है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में नालों की सफाई का कार्य तेज़ी से चल रहा है।जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु सभी जोन में नालियों की सफाई व दवा का छिड़काव का भी किया जा रहा है। इस निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर संतोष पांडेय सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.