विधायक जुनेजा ने गार्डन ब्यूटीफिकेशन के लिए नींव पत्थर रखा
तेरापंथ महिला मंडल की पहल
Positive India:रायपुर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने स्वर्गीय अनिल गुरबख्शानी चौक में गार्डन ब्यूटीफिकेशन तथा लैंडस्कैपिंग के लिए नींव पत्थर रखा। यहां पर गार्डन बना हुआ है परंतु पानी का अभाव है, बैठने की जगह नहीं है, व्यवस्था ना के बराबर है। इसी चीज को लेकर तेरापंथ महिला मंडल ने पहल की, उनकी पहल पर विधायक कुलदीप जुनेजा ने रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर इसे मूर्त रूप देने के लिए कदम आगे बढ़ा दिए। रायपुर स्मार्ट सिटी की तरफ से हेमंत शर्मा, अंशुल शर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित हुए और ब्यूटीफिकेशन के कार्यों की जानकारी दी। इतना ही नहीं विधायक जुनेजा के मार्गदर्शन में गार्डन में ही एक छोटा सा कमरा बनाया जाएगा तथा दिन और रात के लिए गार्ड रखे जाएंगे ताकि गार्डन को मेंटेन किया जा सके और शरारती तत्वों से बचाया जा सके।
तेरापंथ की महिला मंडल ने गार्डन को मेंटेन करने के लिए जिम्मेदारी उठा ली है। वहां पर पानी के पीने की व्यवस्था, गार्ड की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था इन सबकी जिम्मेदारी महिला मंडल ने अपने ऊपर ले ली है। बहुत जल्द यह गार्डन स्वर्गीय अनिल गुरबख्शानी चौक में लोगों के लिए आनंद का सबब बन जाएगा। इस प्रोग्राम में तेरापंथ की प्रमिला भंसाली तथा सरिता सेठिया उपस्थित थे। अमित भारद्वाज, संजय सोनी और रायपुर स्मार्ट सिटी के अफसर उपस्थित थे।