www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

विधायक जुनेजा ने किया 9 लाख राशि के कार्य का भूमि पूजन

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
काली माता वार्ड अंतर्गत राजीव नगर में कई सालो से वहा के रहवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पडता था। कुछ दिन पहले वहा के रहवासियों ने विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा से मिलकर अपनी सयसया बताई थी कि नाली ना होने के कारण बारिश का पानी उनके घरो में घुस जाता है। विधायक जुनेजा ने पार्षद अमितेष भारद्वाज के साथ स्थल निरिक्षण कर तत्काल वहाँ के रहवासियों को इस समसया से निजात दिलाने 9 लाख राशि की सुकृति दिलवाई। सभी रहवासियों ने विधायक जुनेजा और पार्षद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रमुख रूप से एमआईसी सदस्य एवं पार्षद रितेश त्रिपाठी, पार्षद अमितेष भारद्वाज, जोन 3 आर के डोंगरे, ईई प्रधान, सब इंजीनियर, कृष्णा राठी, हरीश जगगी, डा मानिक चटर्जी, कृष्णा राव, राजकुमार भारद्वाज, मनोज राठी, बिजजू बंजारे, प्रवीण ठाकुर, मो असलम, शंशाक नायक, नशीने, किशोर बजाज, मो अब्बास, आशीष भारद्वाज, मुकेश यादव, श्रवण देवांगन, जयदीप भारद्वाज बल्लू साहू, वीरेन्द्र सोनी, दुर्गेश यादव, लचछी निर्मलकर कल्पना बघेल आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.