Positive India:Raipur;Mohan Lal Sonker,22 Jan 2021:
नगरीय निकाय मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा को निलंबित कर दिया है। सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय द्वारा टेण्डर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार व गड़बड़ी करने की शिकायत सामने आई थी।
नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहते हुए भूपेन्द्र उपाध्याय ने 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत 34 कार्यों की निविदा राशि 279.78 लाख की निविदा सूचना दिनांक 28 नवंबर 2020 को प्रकाशित की थी। इस निविदा सूचना तिथि के प्रकाशन के महज चार दिनों के अंतराल में अर्थात 02 दिसंबर 2020 को निविदा प्रपत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि निर्धारित की थी। भूपेंद्र उपाध्याय ने जानबूझकर निविदा सूचना तिथि के प्रकाशन और आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि मात्र चार दिन रखा गया था, ताकि कुछ खास लोगों को टेंडर प्रक्रिया में लाभ दिया जा सके।
इस तरह की लापरवाही और अनियमितता पर मंत्री शिव डहरिया की अनुशंसा पर राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका सेवा (कार्यपालन ) नियम 1973 के नियम 36 के तहत कार्यवाही करते हुए भूपेंद्र उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में वे मुख्यालय कार्यालय,संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर अटैच रहेंगे
-संवाददाता मोहनलाल सोनकर की रिपोर्ट-