

Positive India:Raipur:लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के आगामी तीन दिनों 20, 21 और 22 जून के पूर्व निर्धारित सभी शासकीय और अन्य कार्यक्रम स्वास्थ्यगत कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मंत्री गुरू रूद्रकुमार 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महासमुंद जिले में सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे। लेकिन अब स्वास्थ्यगत कारणों से वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। चिकित्सकों ने उन्हें तीन दिनों के पूर्ण विश्राम करने की सलाह दी है।