सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना
Amitabh Bachchan tests Positive for COVID-19.
Positive India:Mumbai;12 July 2020:
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन ने इस बाबत ट्वीट कर स्वयं ही जानकारी दी। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अमिताभ बच्चन के साथ उनके पुत्र अभिषेक बच्चन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि उनकी पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या बच्चन तथा पोती आराध्या बच्चन तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अमिताभ बच्चन को कोरोनावायरस के माइल्ड लक्ष्ण है । परंतु चिंता की बात यह है कि उनका लिवर सिर्फ 25% ही काम कर पा रहा है क्योंकि वह हेपेटाइटिस बी से ग्रसित रहे हैं; उन्हें डायबिटीज भी है। वैसे उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वह नानावटी अस्पताल के डॉक्टरों की सतत निगरानी में है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर उन्हें जल्द पूर्ण रूप से रिकवर होने की शुभकामनाएं दी। अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि महानायक जल्द ही इस पर विजय पा लेंगे। देश के कोने-कोने से महानायक अमिताभ बच्चन के फैन उनके जल्द होने की दुआएं कर रहे हैं।
बीएमसी के दस्ते ने महानायक बच्चन के 3 बंगलों को सैनिटाइज कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने उन सभी लोगों को टेस्ट कराने की अपील की है, जो विगत 10 दिनों से उनके संपर्क में आए हुए थे। लॉकडाउन के चलते वह घर से ही कार्य कर रहे थे। कौन बनेगा करोड़पति का एपिसोड भी घर पर ही शूट हुए। कोरोना से लड़ने का एक प्रोमो भी घर पर ही शूट किया गया।
संपूर्ण भारत वासी इस सदी के महानायक को शुभकामनाएं देता है ताकि वे जल्द ही कोरोनावायरस पर विजय पाकर घर आ जाएं।