www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

माइक्रो आब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण राजनांदगांव जिले में।

पूरी सजगता एवं ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के दिए निर्देश

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:राजनांदगांव

लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अंतर्गत राजनांदगांव जिले में नियुक्त माइक्रो आब्जर्वरों को आज 14 अप्रैल को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओंकार यदु ने पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो आब्जर्वरों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें पूरे समय चौकन्ना रहकर अपने कार्यों एवं दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं सजगता के साथ निर्वहन करने को कहा। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वरों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओंकार यदु ने मॉकपोल की प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु निर्धारित छः बिन्दुओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि इन छः निर्धारित बिन्दुओं को मतदान दिवस को वोटिंग कम्पाटमेंट के ठीक पीछे प्रदर्शित कराई जायेगी। श्री यदु ने इस दौरान माइक्रो आब्जर्वरों को मॉकपोल की प्रक्रिया का भलिभांति अवलोकन करने के निर्देश भी दिए। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक श्री कैलाश शर्मा एवं श्री दीपक ठाकुर ने पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से माइक्रो आब्जर्वरों के कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तापूर्वक जानकारियां दी। उन्होने बताया कि मॉकपोल के प्रक्रिया की वीडियो बैंकर्स ग्रुप में भेजे जाने की जानकारी भी दी। उन्होने सभी माइक्रो आब्जर्वरों को इस वीडियो का भलिभांति अवलोकन करने को कहा।
प्रशिक्षकों द्वारा माइक्रो आब्जर्वरों को मॉकपोल की प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद इसे जांच करने की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होने कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट की संपूर्ण जानकारी के अलावा सिलिंग आदि की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि इस लोकसभा निर्वाचन में राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न किया जाएगा। मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.