www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

यंग आर्म्स फॉउंडेशन के सदस्यों ने 26 जनवरी को फहराया तिरंगा

Young Arms Foundation celebrates Republic Day

Ad 1

Positive India:Raipur:
यंग आर्म्स फॉउंडेशन के सदस्यों द्वारा 26 जनवरी को तिरंगा फहरा कर
गणतंत्र दिवस को मनाया गया ।
जैसा कि आप सभी जानते है कि 26 जनवरी 1950 को हमारे भारत देश का संविधान लागू हुआ था । जिसको हम हर वर्ष मनाते है ।फॉउंडेश के सदस्यों को देश के राष्ट्रीय पर्व को मनाने का सौभाग्य यंग आर्म्स फॉउंडेशन के माध्यम से प्राप्त हुआ ।
2 दिवस पूर्व की संध्या से इस पर्व की तैयारी में यंग आनंद यादव जुट गए थे , जिसे रायपुर शहर से लगे हुए सड्डू छेत्र के अभिनव सिटी प्रांगण में मनाया गया । यंग आर्म्स के सदशयो ने मिलकर सुबह ध्वजारोहण किया ।
आज के दिन के महत्व को यंग पुरषोत्तम मिश्रा ने अपनी वाणी के माध्यम से जनसमूह को बताया कि देश किस गति से संविधान के नियमो का पालन करते हुए कैसे आगे बढ़ रहा है और विश्व गुरु बनने के लिए अग्रसर है ।
इसी बीच अपने बीते हुए समय की यादों को फिर से उजागर किया और एकता की शक्ति ,लोगो को सही दिशा की ओर कार्य करने के लिए प्रेरित किया यंग प्रशाद मेहर जी ने। सभी ने इस समय का आंनद लिया..।
कार्यक्रम में संस्था के फाउंडर मुक्ता अग्रवाल भाभी ,चैयरमेन यंग हेमंत यादव ,यंग पुरषोत्तम मिश्रा ,यंग नीलेश शाह ,यंग गौतम झा ,यंग जतिन ठक्कर ,यंग आनंद यादव ,यंग प्रसाद मेहर ,यंग अनमोल बाजपेयी ,यंग डॉ चन्द्रेश चंद्राकर (बर्थडे बॉय) एवं आफिस स्टाफ के साथ-साथ ,देश के कर्मवीर मजदूर नागरिक भी मौजूद थे ..।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.