www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राजधानी में मीडिया कर्मी सुरक्षित नहीं जानलेवा हमला करने वाला चाकूबाज गिरफ्तार

24 घंटे में रायपुर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:4 Aug 2020:
राजधानी में बीती रात एक चाकूबाजी की वारदात सामने आई जिसमें सांध्य दैनिक अख़बार छत्तीसगढ़ के मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में मौदहापारा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जिसके चलते दो आरोपी चाकूबाज गिरफ़्तार हो गए। आपको बता दें कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत छ.ग. प्रेस के पास रजबंधा मैदान में चाकू से जानलेवा हमला कर अश्वनी मिश्रा को घायल किया गया था। जिस पर चाकू से वार किया गया वो छत्तीसगढ प्रेस रजबंधा मैदान में प्रोडक्सन मैनेजर के पद पर कार्यरत है । आरोपियों को पकड़ने के लीये पुलिस की 40 लोगों को टीम बनी थी।

ये मामला छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू तक भी गया था और नतीजा एक ही दिन में 24 घंटे के पहले पुलिस को सफलता हाथ लगी। चाकूबाज आरोपियों ने मोबाईल लूट करने की नियत से आश्विन पर चाकू से वार किया था। इस वारदात में एक नाबालिग भी शामिल था।

ऐसे हुआ खुलासा : चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डी सी पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी, थाना प्रभारी तेलीबांधा रमाकांत साहू, थाना प्रभारी मंदिर हसौद सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी विधानसभा अश्वनी राठौर, थाना प्रभारी मौदहापारा रामचंद्र साहू, तथा सायबर सेल की टीम को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगभग 40 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया। आश्विन से घटना, आरोपियों के हुलियों व उनके मोटर सायकल के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का भी अवलोकन किया गया। तरीका वारदात के आधार पर इस तरह के अपराध कारित करने वाले आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर उनकी तस्दीकी किया तथा उनसे भी घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। इसी दौरान चाकूबाज आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को तालाब पार मौदहापारा निवासी मोहम्मद बबलू खान के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके आधार पर टीम द्वारा बबलू खान को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अपचारी बालक के साथ मिलकर मैनेजर को चाकू मारने की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया । जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल अपचारी बालक को भी पकड़ा गया। आरोपी और अपचारी ने पूछताछ में बताया कि वे लोग पत्रकार को अकेला देखकर उसका मोबाईल लूटने की कोशिश कर रहे थे परंतु उसके द्वारा बीच बचाव करने पर वे लोग आवेश में आकर उस पर चाकू से वार कर दिये थे। शोर मचाने एवं अन्य लोगों के आ जाने से आरोपी वहां से भाग गये। मोटर सायकल में सवार तीसरे अपचारी बालक को घर छोड़ने के बहाने मोटर सायकल में बैठाकर ले गये थे तथा उस अपचारी को घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। आरोपी की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 धारदार चाकू और एक मोटर सायकल जप्त किया गया है। चाकूबाज आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 77/20 धारा 294, 307, 324, 34 अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.