www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Mayor Pramod Dubey and Commissioner Rajat Bansal In Field To Control Water Logging In Raipur

laxmi narayan hospital 2025 ad
Mayor Pramod Dubey and Commissioner Rajat Bansal in field.

रायपुर।पिछले 10 वर्षों मे राजधानी में अब तक हुई सर्वाधिक बारिश से बनी जल भराव की स्थिति से निपटने नगर निगम की पूरी टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है।महापौर श्री प्रमोद दुबे और कमिश्नर श्री रजत बंसल आज सुबह से ही निरीक्षण के लिए विभिन्न बस्तियों में जाकर मैदानी अमले की कार्रवाई का निरीक्षण कर दिशानिर्देश देने फील्ड में मौजूद रहे। किसी भी तरह की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष भी संचालित है ,जिसके दूरभाष नं- 07712274101 और 07712274102 पर संपर्क किया जा सकता हैं।। पिछले 48 घंटों से रायपुर शहर में भारी बारिश हो रही है । बहुत सी जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी परंतु रायपुर नगर निगम अपने पूरे संसाधनों के साथ मुस्तैदी से पूरे दिन व्यवस्था सुधारने डटा रहा। निगम का अमला रात मे भी पूरे सन्साधनो के साथ मुस्तैद रहेगा ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.