www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Mayor and Commissioner Ride Bicycle On Cycle Track In Raipur

laxmi narayan hospital 2025 ad

 

Positive India:पर्यावरण अनुकूल यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देने रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित पब्लिक बाईसिकल शेयरिंग योजना के तहत उपलब्ध स्मार्ट साइकलों में महापौर श्री प्रमोद दुबे, नगर निगम के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री रजत बंसल नागरिकों के साथ सड़कों पर निकले। गांधी उद्यान से साइकल ट्रैक पर इस स्मार्ट साइकल का उपयोग करने वरिष्ट नागरिक, महिलाएं व स्कूली बच्चें भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आज से गांधी उद्यान पर साइकल से सफर को प्रोत्साहित करने साइकल प्रेमियों के लिए यह विशेष स्मार्ट साइकलें उपलब्ध रहेंगी। महापौर श्री प्रमोद दुबे व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने सभी से आग्रह किया कि प्रदूषण को कम करने व स्वास्थ्य की दृष्टि से अनुकूल साइकल का उपयोग छोटी दूरी के लिए अवश्य करें। माॅर्निंग वाॅक व वार्म-अप के जरिए स्वास्थ्य के सजग नागरिकों के लिए गांधी उद्यान में अब साइकल की उपलब्धता से उनके दैनिक व्यायाम के लिए एक नयी सुविधा उपलब्ध हो रही है। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा, रायपुर स्मार्ट सिटी के जी.एम. श्री अविनाश भोई, जोन कमिश्नर व स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी उपस्थित थे।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम.डी. श्री रजत बंसल ने बताया कि इस सेवा को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य है कि सभी को कम लागत पर ऐसी आवागमन सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई सोच विकसित हो सके, जो स्वास्थ्य के लिए भी अनुकूल हो।इन साइकलों की बनावट विशिष्ट और हाईटेक है। इनमें जी.पी.एस. पद्धति द्वारा ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है, इनमें एप्लीकेशन आधारित ताला लगाया गया है, साइकल में उपस्थित एप्प को चार्ज करने हेतु सौर ऊर्जा उपकरण लगाए गए है व उपभोक्ता ने अपने किराये से कितनी दूरी तय की है यह भी साइकल के अंदर लगे एप्प से पता कर लिया जाएगा। पी.बी.एस. योेजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन से प्ले स्टोर में जाकर जूम कार का एप्लीकेशन इंस्टाल कर साइकल सहजता से प्राप्त कर सकता है। इस एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के बाद उपयोगकर्ता को 3 रु. प्रति 30 मिनट के भुगतान हेतु अपने पेटीएम ई-वाॅलेट को इस एप्लीकेशन से जोड़ने हेतु स्वीकृति देनी होगी, तत्पश्चात संबंधित उपभोक्ता इस साइकल में लगे क्यू.आर. कोड को स्कैन करेगा व साइकल का इस्तेमाल कर पाएगा। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रविशंकर विश्वविद्यालय व इसके समीपस्थ काॅलेजों को शामिल कर यूथ हब के रुप में चिन्हित किया है। यहां पर यह सुविधा अनुपम गार्डन, केन्द्रीय वाचनालय नालंदा परिसर, एन.आई.टी. में 03 स्थानों पर, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 04 स्थानों पर शुरु की जा चुकी है। आगामी दिवसों गांधी उद्यान के बाद रायपुर के अन्य स्थलों पर भी इस योजना के तहत साइकलें उपलब्ध कराई जाएंगी। यह योजना जूम कार कंपनी के सहयोग से स्मार्ट सिटी रायपुर में शुरु की गई है। सेवा प्रदाता कंपनी से कहा गया है कि इन साइकलों को मासिक दरों के अनुरुप भी उपयोगी बनाने की सुविधा का विस्तार भी करे। कार्यक्रम में मुख्य वित्त अधिकारी अरविंद मिश्रा, डी.जी.एम. अमित मिश्रा, कंपनी सेक्रेटरी गुंजन दुबे, डिप्टी मैनेजर राजेश राठौर, मैनेजर प्रमोद भास्कर, जोन कमिश्नर श्री अरुण साहू, जी.एस. छत्री, हेमंत शर्मा, के.डी. चंद्राकर, इंजीनियर अर्जिता दीवान.

Leave A Reply

Your email address will not be published.