www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

महापौर और कमिश्नर कारी तालाब को पुनर्जीवित करने में जुटे

Ad 1

Positive India:रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में गिरते भू-जल स्तर को सुधारने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम रायपुर ने पहल शुरु कर दी है। इसके तहत शहर के पुराने तालाबोें में से एक “कारी तालाब“ के पुनर्जीवन के लिए रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग तकनीक का प्रयोग प्रारंभ किया गया है। कमिश्नर शिव अनंत तायल ने सभी जोन अधिकारियों को भी वर्षा ऋतु के जल संग्रहण हेतु रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग तकनीक का व्यापक रुप से प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया है और इसके लिए उन्होंने तालाबों में विशेष तकनीक का उपयोग कर जल संग्रहण की व्यवस्था को पूरी प्राथमिकता देने हेतु कहा है।
इस संबंध में सहायक अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया है कि तालाबों का जीवन सुधारने और बारिश की हर बूँद का उपयोग कर भू-गर्भीय जल स्तर को बढ़ाने रेन वाॅटर हार्वेस्टिग की उत्तम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। नगर के पुराने तालाबों में से एक कारी तालाब के पुनर्जीवन से इसकी शुरुआत की गई है। इस तकनीक के अंतर्गत तालाब के आस-पास चार जगहों पर बोरिंग कर 100 वर्ग फीट के गड्ढे को बड़े बोल्डर से आधा भरकर शेष आधे भाग को 40 एम.एम. की बजरी से पाटकर इसके उपर चारकोल मिश्रण की परत चढ़ा दी गई है। इसके उपर फिल्टर मीडिया लगाकर इसे बालू से ढंक दिया गया है। इस तरह की रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग तकनीक से जहां बारिश के पानी को व्यर्थ बह जाने से रोका जा सकेगा, वहीं वर्षा ऋतु के जल के संग्रहण से भू-जल स्तर को बढ़ाने में सहायता मिलेगी और आने वाले दिनों में इस तालाबों को नया जीवन प्राप्त होगा।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.