www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मतदान केंद्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मिलेगी सहायता

व्हीलचेयर की होगी सुविधा, स्काउट-गाइड भी करेंगे हेल्प.

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:कोरबा

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर की सुविधा तथा वरिष्ठ मतदाताओं एवं शारीरिक रूप से निःशक्त मतदाताओं की सहायता के लिए 500 से अधिक स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट तैनात होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट मानिटरिंग कमेटी आन एक्सेसिबल इलेक्शन की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, व्हीलचेयर की उपलब्धता के साथ स्काउट एवं गाइड द्वारा ऐसे मतदाताओं का सहयोग मतदान केंद्रों में सुनिश्चित हो, इसके लिए सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में छाया, शेड तथा पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में दिव्यांग मतदाताओं का मतदान केंद्रवार चिन्हित सूची के संबंध में जिला एवं विधानसभावार डिसएबिलिटी को आर्डिनेटर्स की नियुक्ति, जिला एवं विधानसभा स्तर पर सुगम्य निर्वाचन हेतु मानीटरिंग कमेटी का गठन, डिस्ट्रिक्ट आइकान (शारीरिक निःशक्तता) दृष्टि बाधित मतदाताओं को ब्रेल ईपिक के वितरण की स्थिति, मतदान केंद्रों पर नियुक्त होने वाले सुरक्षा कर्मियों का दिव्यांग मतदाताओं की आवश्यकता के अनुरूप सहयोग एवं व्यवहार करने विषयक प्रशिक्षण आदि के संबंध में चर्चा हुई। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों में रैम्प, दरवाजे की पर्याप्त चौड़ाई, सांकेतिक भाषा में मुद्रित संकेतक आदि के संबंध में भी चर्चा की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त बिंदुओं के साथ ही दिव्यांगों एवं वरिष्ठ मतदाताओं के सहयोग के लिए संपूर्ण सुविधा मतदान केंद्रों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि दिव्यांग मतदाता के अतिरिक्त ऐसे वयोवृद्ध एवं निःशक्त मतदाता तथा शारीरिक रूप से अक्षम एवं अस्थिबाधित मतदाताओं जिन्हें व्हील चेयर की आवश्यकता है उन्हें व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगों एवं वरिष्ठ मतदाताओं की सहायता संवेदनशील होकर करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू, उप संचालक समाज कल्याण, जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ आदि उपस्थित थे।
चार दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गये
लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत कोरबा जिले में दिव्यांग मतदाताओं हेतु पहली बार चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इन मतदान केंद्रों में न सिर्फ दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत होगी, आम मतदाता भी इन मतदान केंद्रों में अपना वोट डाल सकेंगे। दिव्यांग मतदाताओं हेतु कोरबा जिले में विधानसभा रामपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन संडेल मतदान केंद्र क्रमांक 148, विधानसभा कोरबा अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन झगरहा कमरा नंबर दो मतदान केंद्र क्रमांक 136, विधानसभा कटघोरा अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन अमरपुर मतदान केंद्र क्रमांक 21, विधानसभा पालीतानाखार अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष माचाडोली लालपुर मतदान केंद्र क्रमांक 156 को चिन्हित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.