

Positive India:कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसव राजू एस. व मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रायपुर व स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर विकाशखण्ड धरसींवा के हायर सेकंडरी स्कूलो में गठित निर्वाचक साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारियों के द्वारा बच्चों को मतदान के महत्व के बारे खेल खेल के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा हैं। बच्चों को अपने माता पिता, रिश्तेदारों व परिचितों को लोकसभा निर्वाचन 2019 में अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने व मतदान दिवस 23 अप्रैल को मतदान केंद्र तक जाने के लिए प्रेरित करने हेतु तैयार किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल परस तराई, मानाबस्ती,परसदा के नोडल अधिकारी जाहिद खान,चिम्मन लहरी,कांता केरकेट्टा द्वारा कार्यशाला आयोजित किया गया। नगरीय निकायों के शासकीय विद्यालय आडवाणी आर्लिकियन बीरगांव में संस्था के प्राचार्य मुकेश शिरमौर के द्वारा ओपन स्कूल के परीक्षार्थियों में से नवीन मतदाता परीक्षार्थियों को मुंह मीठा कराकर मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।