

Positive India:रायपुर। हर रविवार की तरह इस बार भी मटरगश्ती में रायपुरियन्स ने ज़ुम्बा का आनंद लिया और जमकर पसीना बहाया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस आयोजन में हमर फिटनेस की जुम्बा इंस्ट्रक्टर आएशा के साथ हर्ष और प्रवीण ने रायपुरियन्स का मार्गदर्शन किया। फिटनेस और फन के इस आयोजन के दौरान बच्चों ने सांप-सीढ़ी और स्केटिंग का आनंद लिया। योगा ज़ोन में लोगों ने योगाभ्यास किया और ओपन एयर जिम में जमकर वर्जिश की। गर्म मौसम के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं आई।
रायपुर स्मार्टसिटी लिमिटेड के तत्वावधान में हर रविवार सुबह 6:30 बजे आयोजित होने वाले मटरगश्ती का रायपुरियन्स बड़ी बेसब्री इंतज़ार करते हैं। आज भी समय से पहले पहुँचकर उत्साही व फिटनेस के प्रति सचेत रायपुरियन्स ज़ुम्बा हेतु अपनी जगह पर इंतज़ार करते दिखे। मटरगश्ती आयोजन की लोकप्रियता के चलते कटोरा तालाब उद्यान में लोगों की चहल पहल में वृद्धि हुई है।