आयुक्त तायल के निर्देश पर नालों का सफाई अभियान जारी
नालों की सफाई अभियान के तहत ज़ोन 1 के खमतराई क्षेत्र व ज़ोन 5 में सरोना नाला की सघन सफाई की गई।
Positive India:रायपुर। बारिश में जलभराव की स्थिति को रोकने के लिये नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत आज ज़ोन 1 में खमतराई के श्रीनगर क्षेत्र तथा ज़ोन 5 में सरोना नाला की सफाई की गई। स्वास्थ्य अधिकारी बी के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरोना नाले में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की थैलियाँ, डिस्पोज़ल गिलास व प्लेटें, प्लास्टिक की बोतल जमा हो जाने के कारण जल प्रवाह बाधित हो गया था। नालों की सफाई कर जलनिकास की व्यवस्था सुधारी गई। इसी तरह खमतराई में होटल पैराडाइज़ के पीछे से मेन रोड में बने नालों की सफाई करके फँसे कचरे को निकाला गया। इस हेतु नगर पालिक निगम के सफाई अमले को काम पर लगाया गया था।
नालों की सफाई अभियान के अंतर्गत कल गोपिया पारा और आमानाका ओवरब्रिज के पासे नालों की सघन सफाई की गई। निगम आयुक्त शिव अनंत तायल के निर्देश पर ज़ोन कमिश्नर व स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सफाई कार्यों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। जिससे सफाई कार्य लक्ष्यानुसार पूर्ण हो और बारिश में जलभराव की स्थिति न बने।