www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

डॉ प्रियंका रेड्डी के सामूहिक बलात्कार एवं हत्या पर सेकुलर नेताओं की चुप्पी के मायने

रेपिस्ट कोई भी हो उन्हें तुरंत फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

laxmi narayan hospital 2025 ad
Dr.Priyanka Reddy:Image Credit:Facebook
Rape and Murder of Dr.Priyanka Reddy in Hyderabad

Positive India:Raipur: इंसानी रूपी भेड़ियों ने प्रियंका रेडी को ना सिर्फ रौंदा बल्कि सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे जिंदा भी जला दिया। इतनी बड़ी शर्मनाक घटना हैदराबाद में घटित हुई।
शाम को ड्यूटी से लौटते समय डॉ प्रियंका रेड्डी को अगवा किया गया। पंचर ठीक करने के लिए हेल्प करने के बहाने चारों बलात्कारियों ने Dr Priyanka Reddy को पहले उसे सुनसान जगह पर ले गए और फिर उसका बलात्कार करने के बाद उसे जिंदा ही जला दिया पुलिस ने इन चारों बलात्कारियों मोहम्मद पाशा जो कि पेशे से ड्राइवर है, केशव, नवीन तथा शिवा जो पेशे से क्लीनर है; को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रेप तथा हत्या प्लानिंग के तहत थी। प्रियंका की स्कूटी को पहले पंचर किया गया, फिर पंचर बनवाने के लिए हेल्प करने के बहाने इस घिनौनी तथा दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। प्रियंका को कुछ अनहोनी होने की आशंका हो चुकी थी इसलिए उन्होंने अपनी बहन को तुरंत फोन कर इस आशंका बाबत बता दिया था। लड़की के घरवालों ने तुरंत पुलिस को अप्रोच किया परंतु अफसोस जैसा कि एक आम पुलिस का नजरिया रहता ही है, उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया। डॉ प्रियंका के पिता तथा घरवालों को उन्होंने उल्टे घुमा दिया कि यह उनके थाने क्षेत्र का नहीं है। पहले तो वह थानों के बीच में घूमते रहे। इतनी संगीन रिपोर्ट के बावजूद पुलिस वालों ने सही ढंग से अपनी ड्यूटी को अंजाम नहीं दिया। पुलिस वालों की कोताही की वजह से इन बलात्कारियों को पूरा मौका मिल गया और उन्होंने पहले सामूहिक रेप और फिर और जिंदा जला देने की वारदात को अंजाम दे दिया।
दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, परंतु अफसोस हर राजनैतिक वाक्यों पर टीका टिप्पणी करने वाले किसी भी राजनेता का दिल नहीं पसीजा। पार्लियामेंट में हो-हल्ला करने वाले ओवैसी तथा अन्य सेकुलर नेताओं को जैसे काठ मार गया। पानी पी पीकर पार्लियामेंट में चिल्लाने वाले नेता इस घटना पर रहस्यमई ढंग से चुप हैं।
क्या हमारा देश ऐसे चलेगा? क्या हमारी बहने इसी तरह बलात्कार का शिकार होंगी तथा उन्हें जिंदा जला दिया जाएगा? रेपिस्ट कोई भी हो उन्हें तुरंत फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.