भारत की आतंकवाद से लड़ने की नीति की जीत हुई । मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी घोषित
Positive India: आतंकवाद के मसले पर भारत अब एक नये केंद्र मे स्थापित हो रहा है । विगत तीन दशक से पड़ौसी देश से गुरिल्ला युद्ध का शिकार हो रहा था । दुख की बात यह थी कि इस आतंकवाद के दंश से यहां के बेगुनाह नागरिक मारे जा रहे थे । सरकार का रवैया सिर्फ कड़ी निंदा तक ही रहता था । पर उस जज्बे मे बहुत कमी थी जो आतंकवाद से लड़ने के लिए चाहिए थी । दुर्भाग्य से इस देश के लोकतंत्र में वोटो के खोने की चिंता यहां के सियासतदानो को हर समय रहा है जिसका असर देश को आगे चलकर भुगतना पड़ा । पर वोट से उपर देश को देखने की हिम्मत यहां के नेताओ में कभी नही रही है । और अब जो समाचार आ रहे है वो और चौकाने वाले है । आतंकवाद जब विश्व व्यापी रूप ले लिया तो विश्व इसकी गंभीरता को महसूस करने लगा । 9/11 के अमेरिका के ऊपर हुए आतंकवादी घटनाओ के बाद इस पर इनके देखने का नजरिया ही बदल गया है । इसके बाद यूरोप भी इसके लपेटे मे आ गया । फिर ऐसी स्थिति निर्मित हो गई कि अंत मे इनसे लड़ने के लिए सबको एक प्लेटफार्म मे आने को मजबूर होना पड़ा । इसी दरमियान भारत मे सत्ता का राजनीतिक परिवर्तन हो गया । जिसके कारण आतंकवाद से लड़ने का तरीका ही पूर्ण रूप से बदल गया । पहले जो आतंकवाद होने के बाद सिर्फ गाल बजाकर लड़ने की नीति थी तो उसमे मोदी जी ने व्यापक परिवर्तन कर दिया । दुर्भाग्य से हमारे यहाँ के कुछ राजनीतिक दल वोटो के कारण आतंकवाद की जड़ो को खाद पानी देने से भी नही चूंके । हद तो तब हो गई आतंकवादियों को छोड़कर निर्दोष लोगो को ही हिंदू आतंकवाद का लबादा ओढाने का काम कुछ नेताओं ने ही किया । जो बाद मे पर्दाफाश भी हो गया । आज ही भारत की आतंकवाद से लड़ने की नीति की जीत हुई है। मसूद अजहर के मामले मे भरत के स्टैंड की जीत हुई और उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी का चसपा लग गया । मोदी जीके घर मे घुसकर मारने की रणनीति ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के हौसले पस्त हो गये । इसलिए इनके कार्यकाल मे जहा आतंकवादी ढेर हो गये वही उसके घटनाओ मे कमी आ गई । पाक और उसकी सेना बिल्कुल बैकफुट पर है । यही कारण है अब इन लोगो को कमांडर नही मिल रहे है । आतंकवाद अब भारत मे अपनी आंखरी श्वांस ले रहा है । यही कारण है चीन जैसे देश को भी अपना आर्शीवाद और सरपरसती छोड़नी पड़ी । यही कारण है आज अजहर के मामले मे भारत की जीत हुई । मोदी जी आपकी विदेश नीति, रक्षा नीति, और आतंकवाद से लड़ने की आक्रामक नीति आज कामयाब हुई । अब विश्व मे एक बहुत बड़े नेता के रूप मे आप वैसे ही जाने जाते है पर इस घटना ने इस पर मुहर लगा दिया है । आज हर भारतीय की आतंकवाद के विषय पर जीत हुई इसके लिए बधाई के पात्र है । अंत मे भारत माता की, जय वंदेमातरम्।
लेखक:डा.चंद्रकांत वाघ(ये लेखक के अपने विचार हैं)