www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मारुती होम्स सोसाइटी में नवरात्र पर्व

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;

नवरात्रि के पर्व में इस बार रायपुर छत्तीसगढ़ में काफी चहल पहल रही। मारुति होम्स सोसाइटी में मनाया गया नवरात्रि का त्योहार पूरे हर्ष उल्लास के साथ रहा। कोविड-19 से उबरने के पश्चात , अब जब की स्थिति कंट्रोल हुई तो लोगों ने नवरात में पूरे जोश उल्लास के साथ अपनी भागीदारी दी ।रायपुर राज्य में अलग-अलग सोसाइटी गार्डन जगह जगह गरबा का आयोजन दिखाई दिया।
मारुति होम सोसाइटी में बहुत सी प्रतियोगिताएं की गई जिसमें फैंसी ड्रेस , open stage और गरबा आदि मैं लोगों ने बढ़ चढ़कर का आनंद लिया। सभी ने मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाया और कोविड के नियमो का पालन भी किया , मंच संचालन से लेकर कार्यक्रम की ज़िमेददारी सोसाइटी के सदस्यो ने सफलतापूर्वक निभाई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.