www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कांकेर में किया पौष्टिक भोजन सुपोषण कार्यक्रम ‘किलकारी’ का शुभारंभ

नन्हें बच्चों को अपने हाथ से पौष्टिक भोजन परोसा

Ad 1

Positiveindia: kanker;
छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ्य राज्य बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने आज कांकेर जिले के सिंगारभाट में किशोरी बालिकाओं और बच्चों को पौष्टिक भोजन परोसकर ‘किलकारी’ योजना का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर 113 नन्हें बच्चों को अपने हाथ से स्वयं पौष्टिक भोजन परोसा।
कांकेर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के इस किलकारी अभियान का शुभारंभ भानुप्रतापपुर के हेटारकसा, दूर्गूकोंदल के भंडारडिगी और अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा के सुलंगी ग्राम पंचायत में भी पौष्टिक आहार वितरण कर प्रारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कुपोषण प्रभावित जिलों में पौष्टिक आहार दिया जाएगा। बस्तर संभाग के दूरस्थ पंचायतों से शुरू इस योजना को राज्य के कुपोषण से प्रभावित जिलों मंे लागू किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से तथा महिला समूह के माध्यम से 3 से 6 वर्ष के सभी बच्चों, पोषक माताओं एवं 11 वर्ष से 18 वर्ष की शाला त्यागी बालिकाओं को गर्म पका पौष्टिक भोजन के साथ अंडा, केला प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कांकेर विधायक श्री शिशु पाल शोरी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य बीरेश ठाकुर, कलेक्टर श्री के.एल. चौहान, जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित थीं।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.