मंत्रालय में आयोजित गैर संचारी रोग निदान शिविर में 293 अधिकारियों-कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण
विशेषज्ञों ने जीवन शैली में सुधार, खान-पान और उठने-बैठने के तरीकों में सुधार की दी सलाह
पॉजिटिव इंडिया:रायपुर.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज मंत्रालय (महानदी भवन) में गैर संचारी रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मंत्रालय में कार्यरत 293 अधिकारियों और कर्मचारियों के सेहत की जांच की गई। मंत्रालय में भूतल पर स्थित कक्ष क्रमांक एस-जीरो-12 में सवेरे 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांचकर अधिकारियों-कर्मचारियों को जरूरी परामर्श दिया। कई कर्मचारियों को वहीं शिविर में ही दवाईयां भी दी गईं। गैर संचारी रोग निदान शिविर में ईएनटी के 22, फिजियोथेरेपी के 58, ओरल व डेंटल हेल्थ के 76 और मधुमेह के 30 मरीजों की जांच की गई। शिविर में 225 कार्मिकों के रक्तचाप और 260 कार्मिकों के ब्लड शुगर की जांच की गई। मेडिसीन विभाग के विशेषज्ञों ने 35 कर्मचारियों की सामान्य जांच भी की। इस दौरान 38 कर्मचारियों की ईसीजी तथा 54 कर्मचारियों की कैंसर स्क्रीनिंग भी की गई। असामान्य रिपोर्ट वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को डॉक्टरों ने जरूरी परामर्श दिया।
गैर संचारी रोग निदान शिविर[/]
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अधिकारियों-कर्मचारियों को जीवन शैली में सुधार और कार्यालयीन समय में खाने-पीने की चीजों पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने काम के दौरान गलत ढंग से उठने-बैठने के कारण होने वाले शारीरिक दिक्कतों के प्रति भी आगाह किया। डॉक्टरों ने सामान्य प्रशासन विभाग को कार्यालय में सही दिनचर्या और जीवन शैली के प्रति कर्मचारियों को जागरूक करने स्वास्थ्य व्याख्यान आयोजित करने का भी सुझाव दिया। स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव श्री आऱ.के. टंडन, मंत्रालय के रजिस्ट्रार श्री बी.एस, कुशवाहा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपसंचालक डॉ. एस.के. पामभोई और एनसीडी (गैर-संचारी रोग) के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन उपस्थित थे।