www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जीत के बाद बंगाल को हिंसा में झोंकती ममता बनर्जी

'राही' ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद होने वाली हिंसा पर जताया विरोध।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Rajesh Jain Rahi:
जीत उनकी है भला किस काम की,
सुध नहीं उनको अगर इलहाम की।

हार कर बैठे रहे वह चुप अगर,
भोर कैसे हो नये परिणाम की।

बस्तियाँ जलने लगीं हैं शाम से,
रहनुमा को फिक्र है आराम की।

सीढियाँ चढ़ने लगे वो जीतकर,
नीतियाँ ढहने लगीं इकराम की।

है वही शासक सफल भगवान सा,
ख़ैरियत रखता सदा जो आम की।

लेखक:कवि राजेश जैन ‘राही’- रायपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.