www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मालेगांव विस्फोट मामले में एनआईए ने बंद कमरे में सुनवाई की मांग की

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive india:मुंबई,1अगस्त,
(भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की बंद कमरे में सुनवाई की मांग की। इस मामले में भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर आरोपी हैं।
बंद कमरे में सुनवाई के दौरान आम लोगों और प्रेस को अदालत कक्ष में मौजूद होने की अनुमति नहीं होती है।
एनआईए ने विशेष न्यायाधीश वी एस पदालकर के समक्ष बंद कमरे में सुनवाई के लिये आवेदन दायर किया। न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है।
विशेष अदालत के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और प्रज्ञा ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप तय किए जाने के बाद पिछले साल अक्टूबर में मामले में मुकदमा शुरू हुआ था।
मौजूदा समय में अदालत गवाहों के बयान दर्ज कर रही है और सूचीबद्ध किए गए 475 गवाहों में से अब तक अभियोजन पक्ष के 124 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं।
उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 अन्य लोग घायल हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.