www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

महिलाओं एवं युवतियों के लिए मैक में शुरू हुआ मैक सॉलिटेयर का अयोजन

9 मई से मैक सोलिटेयर का आयोजन

Ad 1

Positive India:Raipur:
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में आगे रहा है । इसी के तहत मैक कॉलेज में पिछले कई वर्षों से मैक सॉलिटेयर ( समर क्लासेस फॉर वूमेन ) का आयोजन किया जाता है। मैक सॉलिटेयर विशेष रूप से महिलाओं एवं युवतियों के लिए चलाया जाता है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष जेसीआई रायपुर मैक युनाइटेड , मैक आईक्यूएसी के साथ 9 मई से 4 जून और 6 जून से 30 जून तक मैक सॉलिटेयर (समर क्लासेस) आयोजित करने जा रहा है। ये कक्षाएं दो बैचों में आयोजित की जा रही हैं, पहली 11ः30 से 1ः00 बजे तक और दूसरी 4ः30 से 6ः00 बजे तक।
इन कक्षाओं में जुम्बा, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग, आत्मरक्षा, व्यक्तित्व विकास, डायट एंड न्यूट्रीशन, सोशल मीडिया के उपयोग आदि जैसी कई ट्रेनिंग शामिल हैं। इन ट्रेनिंग को अनुभवी व प्रसिद्ध ट्रेनर द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी ट्रेनर अपने विषय विशेष पर ट्रेनिंग देंगे तथा महिलाओं को अपने सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित करेंगे। जिससे महिलाएं समाज मे अपना स्थान हासिल कर सके व अपनी पहचान बना सके। इन सभी ट्रेनिंग से महिलाओं का व्यक्तित्व विकास होता है । जो कि आज के जीवन में अत्यंत आवश्यक है।
कक्षाएं विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के लिए डिजाइन की गई हैं और मैक कॉलेज इस मैक सॉलिटेयर को कई वर्षों से निशुल्क आयोजित होते आ रहा है। इसमें रोजगारमुखी ट्रेनिंग विषेश रूप से शामिल है ।

Gatiman Ad Inside News Ad

प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार और अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मैक सॉलिटेयर में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 9 मई है ।

Naryana Health Ad

कार्यक्रम का आयोजन हमारे अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी, कन्वेनर जया अरोरा, कोऑर्डिनेटो डॉ. श्वेता तिवारी, इंचार्ज उज्जवल पटेल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की कार्यक्रम निदेशक जेसी अन्विता शकरकर हैं और कार्यक्रम कॉर्डिनेटर जेसी श्रेष्ठ प्रणव हैं।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.