Positive India:Raipur:
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कॉलोनी रायपुर में नए वर्ष का स्वागत धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया। आज दिनांक 02/01/2023 को महाविद्यालय के द्वितीय सत्र में खेल मैक टूर्नी का आयोजन किया गया। यह खेल आयोजन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के सभी प्राध्यापक एवं सहायक कर्मचारियों के लिए आयोजित था, जिसमें महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस तरह के खेल आयोजन का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों और प्राध्यापकों का काम से थोड़ा अवकाश लेकर मनोरंजक एवं खुशनुमा वातावरण में स्वयं को ऊर्जा एवं स्फूर्ति का संचरण करना होता है। इस समय में महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति लगभग नगण्य रहती है। अतः इस तरह के आयोजन से छात्रों की पढ़ाई एवं अकादमिक कार्य किसी तरह से बाधित नहीं होते हैं।
खेल आयोजन में महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं उन्होंने नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। खेल उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सिद्धार्थ सभरवाल के मार्गदर्शन में किया गया। प्रातः 11:30 से शुरू हुए खेल आयोजन में सबसे पहले म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्राध्यापक गणों ने बहुत ही जोश उत्साह उमंग के साथ हिस्सा लिया और खेल को एंजॉय करते हुए खेल भावना के साथ खेला। अन्य खेलो में स्लो बाइक रेस, टग ऑफ वार, वॉलीबॉल एवं फैकल्टी तथा एडमिन 11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें एडमिन 11 टीम विजेता रही। सारे खेल पूरी टीम भावना के साथ मनोरंजन तरीके से खेले गए।
स्लो बाईक रेस में प्रथम मिस. अनुराधा दीवान एवं द्वितीय मिस. अंशु शुक्ला द्वितीय रही।
टग ऑफ वार में मिस. रूचि सचान एवं टीम विजेता रही।
वॉलीबॉल (महिला वर्ग) डॉ. निधि एवं टीम विजेता रही।
वॉलीबॉल (पुरूष वर्ग) एडमिनिस्ट्रेटर मि. सिद्धार्थ सभरवाल एवं टीम विजेता रही।
वहीं म्यूजिकल चेयर में प्रथम मि. शैलेन्द्र साहू एवं द्वितीय मिस. रिशी दीवान पाण्डे रही।