www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मैक के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

laxmi narayan hospital 2025 ad
MAIC Celebrates Independence Day

Positive India:Raipur:
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज(मैक) समता कॉलोनी रायपुर में 15 अगस्त को 75 वाँ स्वतंत्रता दिवसस का आयोजन किय गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से की गई। तत्पश्चात् तिरंगे को सलामी दी गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिनाक्षी टुटेजा, डायरेक्टर मिनाक्षी ब्यूटी ऐकेडमी थी। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति जनस्वामी जी के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया व स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।

मैक कॉलेज(MAIC) के चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के उन्नति के लिए किए जा रहे कार्यो को सराहा। पूर्व चेयरमेन रमेश अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं इस कोरोन काल में उपस्थित सभी जनों का उत्साहवर्ध्रन किया। कार्यक्रम में रामजी लालजी अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, अग्रवाल सभा के पदाधिकारीगण, जे.सी.आई. परिवार व मीडिया परिवार विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि मिनाक्षी टुटेजा ने स्वतंत्रता दिवस(Independence Day)के इस पावन पर्व पर सभी सम्मानीय जनों को बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने संस्था की तरक्की के लिए चेयरमेन व समस्त शिक्षकगणों को शुभकामनाएं दी।

हम सभी अपने छोटे-छोटे कर्तव्यों को पूरा करके देश के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर सकते हैं। कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महिला स्वतंत्रता संग्रामी के बलिदान एवं त्याग थीम पर आधारित था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से महिला स्वतंत्रता सग्रामी रानी दुर्गावती के अदम्य साहस व बलिदान को याद किया गया।

कार्यक्रम की को-आर्डिनेटर सहा. प्राध्यापक मिस. रश्मि यादव व सहा. प्राध्यापक डॉ. आकांक्षा दुबे थी।
अंत में मैनेजमेंट विभाग के सहा. प्राध्यापक मल्लिकार्जुन राव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.