महिला स्वीप कबड्डी प्रतियोगिता में ईपिक की टीम बनी विजेता
जिले शत-प्रतिशत मतदान के लिये चलायें जा रहे है व्यापक जागरूकता अभियान
पॉजिटिव इंडिया: 7 अप्रैल 2019
लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को लेकर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. के मार्गनिर्देशन में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मोर रायपुर – वोट रायपुर के तहत महिलाओं के लिए स्वीप महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज लभांडी स्थित मैग्नेटो मॉल में शाम 4 बजे से किया गया। इस प्रतियोगिता में आठ टीमें ने हिस्सा लिया।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने स्वीप महिला कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ किया। पहला मैच ईपिक और ईव्हीएम की टीम के बीच हुआ जिसमें ईपिक की टीम 30-07 से विजयी रही। दूसरा मैच एन.वी.एल.एक्स और वी.वी. पैट के मध्य खेला गया जिसमें वी.वी. पैट की टीम 11-10 से विजय हासिल किया। स्वीप कबड्डी का तीसरा मुकाबला कंट्रोल युनिट और बेलेट युनिट के बीच खेला गया जिसमें कंट्रोल युनिट की टीम ने 37-33 से विजय हासिल किया। चैथा मुकाबला एनयूएल और ईवीएलएल के मध्य खेला गया जिसमें ईवीएलएल की टीम 25-11 से विजयी हासिल किया। पहले राउंड के पश्चात् स्वीप कबड्डी का पहला सेमीफाईनल ईपिक और वी.वी. पैट के मध्य खेला गया जिसमें ईपिक की टीम ने 28-19 से विजयी हासिल किया और मैच का दूसरा सेमीफाईनल सी.यू. और ईवीएलएल के मध्य खेला गया जिसमें सी.यू. की टीम 29-14 से विजयी रहा। स्वीप महिला कबड्डी स्पर्धा का फाइनल मैच ईपिक और सी.यू. के मध्य खेला गया जिसमें ईपिक की टीम विजयी रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को दस हजार, द्वितीय विजेता टीम को सात हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले टीम को तीन हजार और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री केशव कुमार पाठक और चन्द्रशेखर, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरीफ शेख सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।