www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

पंचशील नगर से निकली प्रभात फेरी

laxmi narayan hospital 2025 ad


Positive India: रायपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की श्रृंखला में जारी प्रतिदिन प्रभात फेरियों के क्रम में आज पांचवे दिन शनिवार, 6 मार्च को महोत्सव समिति एवं श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर द्वारा मुथाजी के निवास, पंचशील नगर से सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। जो पंचशील नगर से प्रारंभ होकर पाॅम रेसीडेंसी, कटोरातालाब पहंुची। प्रभात फेरियों के माध्यम से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान महावीर के अहिंसा सिद्धांतों, मानवता के धर्म का प्रसार कर धर्म जागरण किया जा रहा है।
प्रभात फेरी में प्रमुख रूप से पन्नालाल बागरेचा, सुरेंद्र लूंकड़, बसंत सेठिया, कमल संतवानी, अतुल जैन, प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, अनिल नौलखा, राजेंद्र सुराणा, सुशील मुथा, श्रीमती गीता देवी की बैद, इंदरचंद पारख, सचिन पारख, लोकेश चंद्रकांत जैन, भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक बरड़िया, महासचिव कन्हैया लुणावत व कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल, श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विजय संचेती, महामंत्री धर्मेन्द्र पारख, अशोक सुराना, चम्पालाल गुंदेचा, सिद्धार्थ डागा, विकास धाड़ीवाल, योगेश पारख, राजेश पारख, डालचंद्र बाफना आदि सहित स्थानीय अनेक संघों के पदाधिकारी और क्षेत्र विशेष के महिला-पुरूष व बाल भक्तजन-श्रद्धालु शामिल थे। आज शनिवार की इस प्रभात फेरी के संयोजन में विशेष रूप से उत्तम गोलछा व गगन बैद सहित पंचशील नगर व कटोरातालाब क्षेत्र के साधर्मिक युवाओं की प्रमुख सहभागिता रही।

आज प्रभात फेरी चंद्रप्रभु चैत्यालय गुढ़ियारी से
प्रभात फेरियां आगामी दस दिनों तक राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जाएंगी। कल रविवार, 7 अप्रैल को श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन चैत्यालय, गुढ़ियारी से मारूति मंगलम भवन, श्रीनगर रोड तक सुबह 6.30 बजे कुणाल दुग्गड़ व विनय पारख के संयोजन में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
गणधर व सतियांजी बने बच्चों ने दिया
अन्न व कृषि के महत्व का संदेश
महोत्सव समिति के महासचिव कन्हैया लुणावत व कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल ने बताया कि प्रभात फेरी के कटोरातालाब स्थित पाॅम रेसीडेंसी पहुंचने के उपरांत धर्मसभा आयोजित की गई। जहां प्रभात फेरी में उत्साहपूर्वक शामिल बच्चों को महोत्सव समिति एवं श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रभात फेरी में शामिल इन बच्चों ने आज 11 गणधर व 16 सतियाजी के रूप धारण कर अन्न व कृषि के महत्व का जनमानस को संदेश दिया। जिन्हें महोत्सव समिति एवं श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की ओर से पुरस्कृत किया गया। आयोजन एवं संयोजन में श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विजय संचेती, महामंत्री धर्मेन्द्र पारख, कोषाध्यक्ष आलोक ओस्तवाल, अनिल बरड़िया, योगेश पारख, राजेश पारख, ढालचंद्र बाफना, अरूण जैन आदि अनेक धर्मानुरागी युवाओं की भागीदारी रही।
जैन गाॅट टैलेंट का दूसरा आॅडिशन आज
श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड में 16 अप्रैल को संध्या 7.30 बजे से बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे ‘जैन गाॅट टैलेंट हंट‘ के दूसरे राउंड का आॅडिशन रविवार, 7 अप्रैल को दोपहर 3 से शाम 5 बजे जैन दादाबाड़ी में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम प्रभारी दीपचंद कोटड़िया ने दी।
भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव सकल जैन समाज व सभी समूहों द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री जिनकुशल बहु मंडल द्वारा विगत एक सप्ताह से हर दिन अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को जैन दादाबाड़ी में एकल गीत एवं भाषण प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की गई। इसमें तीन विषयों पर भाषण स्पर्धा हुई, जिसके विषय थे- पंचकल्याणक, चैदह स्वप्न व भगवान महावीर स्वामी पर आये उपसर्ग। भाषण प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने शानदार तैयारियों के साथ भाग लिया। इसमें प्रथम ग्रुप से प्रथम पुरस्कार विद्या दुग्गड़, द्वितीय नियती धाड़ीवाल व तृतीय शुभा लुनिया रहीं। निर्णायक मंडल में शामिल थीं नवकार महिला मण्डल व जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी की अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जैन। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, मंच पर आकर बोलना, वह भी इतनी कम उम्र में, यही अपने आपमें बड़ी बात है। साथ ही यह भी कहा कि अगर कभी इन बच्चों को प्रभावी भाषण शैली की कला पर ट्र्ेनिंग प्रोग्राम रखा जाए तो वे हमेशा तैयार हैं। जो बच्चों को जीवनभर उपयोगी रहेगा। इसी के साथ एकल गीत प्रतियोगिता भी हुई। जिसके निर्णायक श्रीमती विनीता कोचर व सपना लुक्कड़ रहीं। इसमें ए-गुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया आयुष सराफ, द्वितीय स्थान नियती धाड़ीवाल व तृतीय स्थान ख्याति कोचर को प्राप्त हुआ। साथ ही श्री जिनकुशल बहु मंडल, गुढ़ियारी की ओर से सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इसी कड़ी में बी-ग्रुप में प्रथम स्थान मान्या बैद, द्वितीय स्थान निशा बैद व तृतीय स्थान आर्ची बैद ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जिनकुशल बहु मंडल की सदस्याओं की सक्रिय भागीदारी रही। जिनमें अध्यक्ष श्रीमती पूजा दुग्गड़, सचिव श्रीमती भावना लूनिया, मंडल सदस्या श्रीमती चंचल पारख, सुमन दुग्गड़, संजना पारख, श्वेता रामपुरिया, दीपिका चोपड़ा, पायल सुराना, प्रीति सेठिया, प्रतिभा सेठिया, खुशबू पारख आदि प्रमुख रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.