

Positive India:Raipur:
भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर श्री महावीर जन्मकल्याण महोत्सव समिति सकल जैन समाज द्वारा श्री जी की विमान यात्रा (शोभायात्रा) निकाली गयी। श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट (बड़े मंदिर) के अध्यक्ष संजय जैन (नायक) ने बताया की महावीर जन्म उत्सव हर वर्ष की तरह पुरे माह भर विभिन्न धार्मिक संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर बड़े धूम धाम सें मनाया जाता है जिसमे सुबह राजधानी रायपुर के विभिन्न जगहों सें प्रभातफेरी, महावीर प्रसादी (भंडारा) एवं बच्चो महिलाओ सभी वर्गों के सांस्कृतिक धार्मिक सामाजिक आयोजन शामिल रहते है। इसी क्रम मे आज महावीर जयंती के दिन सकल जैन समाज की शोभायात्रा सुबह 7.30 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड सें प्रारम्भ होकर धार्मिक धुनो पर बाजे गाजे के साथ कोतवाली चौक सदर बाजार सत्ती बाजार तात्यापारा चौक होते हुए बढ़ई पारा रामसागरपारा राठौड़ चौक गुरुनानक चौक होते हुए एम जी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी मे समाप्त हुई। जिसमे सकल जैन समाज के सभी नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी पारम्परिक वेश भूषा मे उपस्थित थे। तत्पश्चात सकल जैन समाज के वात्सल्य भोजन की व्यवस्था श्री महावीर जन्म कल्याण समिति सकल जैन समाज द्वारा जैन दादाबाड़ी मे रखी गयी थी ।