महासमुंद : जिले में वर्ष 2019-20 में दैवीय विपत्तियों एवं अन्य प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए 455.5 लाख रूपए की राशि पुर्नबंटित
455.5 लाख रूपए की राशि पुर्नबंटित
Positive India,:महासमुंद,छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में दैवीय विपत्तियों एवं अन्य प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हितग्राहियों को तत्काल आर्थिक अनुदान सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत उपलब्ध कराने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) मद से दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत के अंतर्गत जिले को 31 मार्च 2020 के पूर्व तक उपयोग के लिए महासमुंद जिले को आबंटित चार करोड़ 55 लाख 50 हजार रूपए जिले अनुविभाग महासमुंद, पिथौरा एवं सरायपाली के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन द्वारा पुर्नबंटित कर दिया गया है। उन्होंने इस आबंटन के विरूद्ध किए गए आहरण एवं व्यय की जानकारी आगामी माह की पांच तारीख तक मासिक व्यय पत्रक में प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही इस आबंटन का उपयोग 31 मार्च 2020 तक किए जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। आबंटित राशि में से कोई राशि आहरण अथवा व्यय हेतु शेष रहती है तो उस स्थिति में बचत राशि का समर्पण शासन को नियमानुसार किए जाने सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।