www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

महर्षि वाल्मीकि ऋष्य श्रृंग, लोमश ऋषि और कौसल्या सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

संस्कृत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था और विद्वान होंगे सम्मानित

Ad 1

Positive India: Raipur;
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा वर्ष 2019 में संस्कृत के प्रचार-प्रसार में लगे गैर सरकारी अथवा स्वैच्छिक संस्था या व्यक्ति को ऋष्य श्रृंग सम्मान, संस्कृत पाठशालाओं के उत्कृष्ट अध्यापकों को लोमश ऋषि सम्मान एवं राज्य की संस्कृत विदुषी को कौसल्या सम्मान और गद्य, पद्य एवं चम्पु में नई रचना करने वाले विद्वान को महर्षि वाल्मीकि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
इन सम्मानों के लिए प्रविष्टयां 25 जुलाई 2019 तक जमा की जा सकती है। सचिव छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् से मिली जानकारी के अनुसार सम्मान के लिए प्रविष्टी प्रस्तुत करने वाले का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होना चाहिए। सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रविष्टि में आवेदकों को संबंधित सम्मान का नाम एवं वर्ष, व्यक्ति अथवा संस्था का पूर्ण परिचय, पत्र व्यवहार पता सहित संबंधित सम्मान के लिए प्रमाणित विवरण तथा यदि कोई पुरस्कार, सम्मान प्राप्त किया हो तो उसका विवरण देना होगा। चयन होने के दशा मंे सम्मान ग्रहण करने के संबंध में आवेदक की सहमति, दो पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ लिफाफे पर सम्मान एवं वर्ष का उल्लेख करना होगा।
प्रविष्टियां सचिव संस्कृत विद्यामण्डलम् न्यू राजेन्द्र नगर, पानी टंकी के पास, छत्तीसगढ़ हाथकरघा कार्यालय के सामने, रायपुर (छत्तीसगढ़) पिन 492001 के पते पर डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा करना होगा।
संस्कृत विद्यामण्डलम् से सम्मान प्राप्त विद्वान पुनः आवेदन न करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट cgsanskritmandalam.choice.gov.in अथवा संस्कृत विद्यामण्डलम के दूरभाष नम्बर 0771-4001733 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.