

Positive India:महाराष्ट्र ,
महाराष्ट्र के जालना जिले में पुलिस ने कम ब्याज पर कर्ज देने के नाम पर लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से आठ लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं।एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीर्थपुर गांव के रहने वाले राजू खान ने स्थानीय लोगों से कहा कि वह उन लोगों के लिए एक ट्रस्ट से कम ब्याज पर कर्ज मुहैया करा सकता है। इसके बाद उसने नौ महिलाओं सहित 11 लोगों से कुल 52 हजार रुपए इकट्ठा किया।
खान ने लोगों से बुधवार को कहा कि वे जालना शहर आए और एक बैंक के बाहर उसका इंतजार करें।
पुलिस ने बताया कि लोगों ने उसका बैंक के बाहर इंतजार किया और उसने बैंक से निकल कर लोगों को नोटों की कुछ गड्डियां थमाईं। उन्होंने बताया कि लोगों ने जब नोटों को देखा तो उन्हें जाली पाया। नोटों पर ‘चिल्ड्रन बैंक’ लिखा हुआ था।इसके बाद लोग उसे पुलिस के पास ले गए और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने उसके घर से आठ लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए ।आरोपी राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाला है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Sabhar:पीटीआई-भाषा