महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में आज महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना एवं आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। कॉलेज में उपस्थित शिक्षक व छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया गया।
महाराजा अग्रसेन महाराज जी अग्रवाल कुल के संस्थापक के रूप में जाने जाते है। वह एक धार्मिक शांति दूत, हिंसा विरोधी, बली प्रथा के विरोधी एवं सभी जीनों से प्रेम रखने वाले दयालु राजा थे। उनके राज में कोई भी दुखी या लाचार नही था। नवरात्री के इस प्रथम पावन दिवस पर हम सभी महाराजा अग्रसेन जी महाराज से यही कामना करते है कि सारा विश्व एवं सभी लोग खुशहाली भरा जीवन जीते हुए, उन्नति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहे। इस शुभ अवसर पर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर महाराज अग्रसेन जयंती की उपासना किए।
कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को ग्रोथ, प्रोग्रस व सक्सेस को बताते हुए कहा कि अपने जीवन में अनुशासन के साथ मानवता की सीख से सफल हो, समाज के सभी जनों को सफल व्यक्ति व समाज के अभिनेताओं से अवगत कराया जाना चाहिए। पूर्व चेयरमेन रमेश अग्रवाल, ट्रस्टी सुरेश गोयल व ट्रस्टी आत्मबोध अग्रवाल व ईश्वर प्रसाद अग्रवाल द्वारा अग्रसेन जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में हनुमान प्रसाद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मुरली अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, सतपाल अग्रवाल, रतन गोयल व कर्तव्य अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मंच संचालन डॉ. श्वेता तिवारी द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन मिस. रश्मि यादव द्वारा दिया गया।