www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

महापौर दूबे की पहल पर कचरा जागरुकता अभियान शुरु

Ad 1

Positive India:रायपुर – सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर निगम रायपुर द्वारा सभी जोनो के समस्त वार्डो के रहवासियों विषेषकर महिलाओं को जोनो के स्वास्थ्य अमले सहित महिला स्वसहायता समूहो की महिलाओं डोर टू डोर कचरा कलेक्षन की अनुबंधित फर्म रामकी गु्रप के ठेका कर्मियों द्वारा घर घर जाकर सूखे एवं गीले कचरे को पृथक -पृथक डस्टबीन में रखकर प्रतिदिन निगम सफाई मित्र को देने एवं शहर को स्वच्छ रखने में प्रत्यक्ष भागीदारी निभाने प्रेरित कर सघन अभियान के माध्यम से जागरूक बनाने का कार्य जोरो से किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत निगम जोन 5 के तहत आने वाले माघव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 68 के रायपुरा क्षेत्र में महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क कर उन्हें घर का कचरा पृथक -पृथक डस्टबीन में रखकर सूखा एवं गीला कचरा अलग करके रखने एवं प्रतिदिन सफाई मित्र कर्मचारी को देकर स्वच्छता कायम रखने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया। महिलाओं को स्वसहायता समूहों ने बताया कि घर का गीला कचरा हरे डस्टबीन में एवं सूखा कचरा नीले डस्टबीन में रखे एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्षन से संबंधित समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 1800270992 पर संपर्क स्थापित करके षिकायत दर्ज करवाये ताकि त्वरित समाधान किया जा सके। किसी भी हालत में प्रतिबंधित प्लास्टिक को कचरे में न मिलाये एवं शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ रखने सहभागी बने। इस संबंध में विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स लगवाकर जनजागरण किया जा रहा है।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर निगम की पहल पर जोन 8 के क्षेत्र में आने वाले कोटा गुढियारी मुख्य मार्ग स्थित मारूति लाईफ स्टाईल परिसर में नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सूखा एवं गीला कचरा पृथक-पृथक देने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई। इसके लिये उपलब्ध स्थान में सूखे व गीले कचरे को पृथक-पृथक करके लिये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। वहीं जोन 6 स्वास्थ्य विभाग ने जोन के तहत डॉ. विपिन बिहार सूर वार्ड क्रमांक 56 के मठपारा में सफाई मित्रों के सहयोग से सफाई वाहनो में बनाये गये पृथक कंपार्टमेंट में घरो से सूखा व गीला कचरा पृथक -पृथक लेने का कार्य अभियान पूर्वक जोन स्तर पर किया।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.