Positive India:Raipur
महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के चारों तरफ रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा निर्मित की जा रही पार्किंग व्यवस्था का कार्य अंतिम चरण में है। यह कार्य अब लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है एवं शेष कार्य प्रगतिरत है। अपने तकनीकी कौशल से पार्किंग सुविधाओं के उन्नयन के तहत रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने इस मार्केट के चारों ओर अनुपयोगी क्षेत्र को पार्किंग जोन के रूप में निर्मित करने लगभग 1 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत की कार्ययोजना शुरू की थी, जो बहुत जल्द सुविधाजनक पार्किंग क्षेत्र के रूप में विकसित होगी।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट क्षेत्र में उस स्थल का जीर्णोद्धार किया है जो कचरा एवं मलवा फेंकने के कारण अनुपयोगी था । इस स्थल पर पुराने ड्रेनेज को सुव्यवस्थित कर नए ड्रेनेज का निर्माण कार्य, लाईट पोल व्यवस्थापन सहित खाली स्थल को स्मार्ट पार्किंग के रूप में विकसित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ हॉट बाजार मार्ग क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य भी योजना के तहत किया गया है। यहां पर सड़क के किनारे के अनुपयोगी क्षेत्र में कांक्रीटिंग कर पार्किंग के रूप में विकसित किया गया है, जिससे वाहन पार्क करने की सुविधा सुलभ होगी।