सारडा एनर्जी तथा गोदावरी के दोहन के खिलाफ महाग्राम सभा उतरी मैदान में
45 दिनों का अल्टीमेटम, नहीं तो माइंस चलाएगी महाग्राम सभा।
Positive India:Rajnandgaon:
अंबागढ़ चौकी;27 November 2020:
राजनांदगांव जिले के पल्लेमाडी पहाड़ी पर स्थित सारडा एनर्जी माइंस प्रबंध को बीते 1 सप्ताह से दिन रात घेरे रखने के बाद आज राज्यपाल और कलेक्टर को सूचना देते हुए पांचवी अनुसूची क्षेत्र व अनुसूचित क्षेत्र मानपुर विकासखंड के ग्राम खडगांव में महाग्राम सभा रखा गया। उक्त महा ग्राम सभा में आयरन कोर के सबसे बड़े माइंस प्रबंधन गोदावरी(Godavari) तथा सारडा एनर्जी(Sarda Energy) प्लांट के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर अहम प्रस्ताव किए गए हैं, जिसमें खडगांव एरिया के 15 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव ,कोटवार ,पटेल ,गायता ,मांझी मुकाशी स्थानीय मजदूर व परिवहन संघ मौजूद था।
उल्लेखनीय है कि खडगांव एरिया के पल्लेमाडी माइंस में लोह अयस्क के उत्खनन को लेकर गोदावरी व सारडा एनर्जी माइंस प्लांट कार्यरत हैं। अप्रैल माह से गोदावरी माइंस प्रबंधन ने अपना प्लांट बंद रखा है वही सारडा एनर्जी का प्लांट शुरू है। दोनों माइंस प्रबंधन स्थानीयता को महत्त्व नहीं दे रहे हैं जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा यहां के मजदूर और परिवहन कर्ताओं को हो रहा है। स्थानीय को प्लांट में उपयुक्त स्थान देने को लेकर लंबी चल रही इस लड़ाई में आज राजनांदगांव जिले में पहली बार महा ग्राम सभा खड़गांव के स्कूल मैदान में रखी गई जहां पर माइंस प्रबंधन के साथ साथ अन्य प्रमुख बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किया गया है उक्त प्रस्ताव को महामहिम राज्यपाल को सौंपा जाएगा।
खास:
माइंस प्रबंधन को 45 दिनों का अल्टीमेटम:
खड़गांव के स्कूल मैदान के महाग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया है कि 45 दिनों के भीतर गोदावरी प्लांट शुरू करने व सारडा एनर्जी प्लांट प्रबंधन स्थानीय मजदूर व परिवहन संघ को उपयुक्त जिम्मेदारी दे नहीं तो लीज खारिज कर आयरन ओर की खदान ग्राम पंचायत को चलाने लड़ाई लड़ी जाएगी।
पास हुए प्रस्ताव:
महा ग्राम सभा में खडगांव को ब्लॉक बनाने, मोहला मानपुर को जिला बनाने, वहा 2014 में प्रस्तावित धमतरी गुरुर खड़गांव मानपुर होते हुए महाराष्ट्र के आरा नेशनल हाईवे का निर्माण शीघ्र आरंभ करने के साथ-साथ आयरन ओर के प्लांट में स्थानीय को विशेष महत्व देने का प्रस्ताव पारित हुआ।
झारखंड ,उड़ीसा ,और आसाम के तर्ज पर हो खदान संचालित:
पांचवी अनुसूची में शामिल क्षेत्र के पल्लेमाडी खदान को प्रमुख रूप से महा ग्राम सभा में उपस्थित सरपंच संघ के अध्यक्ष नवल मंडावी संतु मंडावी राजाराम मरापी, हेमलाल दरो, ललित ठाकुर पाल सिंह कावले बालचंद कुरेटी महेंद्र साहू, भूषण तिवारी गजराज सिंह जमुना देवी टेकाम कुंती उसारे हीरालाल धुर्वे कन्या देवी नेताम सुरजीत ठाकुर आदि ने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र में माइंस प्रबंधन स्थानीयो का लगातार हक मारते हुए अपनी मनमानी चला रहे हैं क्षेत्र की लोह अयस्क कि खदान झारखंड उड़ीसा आसाम के तर्ज पर ग्राम पंचायत के अधीन चलनी चाहिए।
संवाददाता: एनीश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट।