

Positive India Delhi 12 March 2021
मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 530 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2,66,573 हो गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,881 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 196 नये मामले इंदौर में आये जबकि भोपाल में 58 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,66,573 संक्रमितों में से अब तक 2,58,598 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 4,094 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 347 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।