www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 2,323 नए मामले

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:भोपाल, 30 मार्च 2021,

मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,323 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,91,006 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,967 हो गयी है।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 609 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 469 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,91,006 संक्रमितों में से अब तक 2,71,889 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 15,150 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,349 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

साभार पीटीआई

Leave A Reply

Your email address will not be published.