www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सफर में धूप तो होगी, चल सको तो चलो में ’’माँ’’ कृति का विमोचन

सफर में धूप तो होगी’ के नाम से कहानी पाठ, कविता पाठ, व्यंग पाठ, और स्टैंड अप कॉमेडी का आयोजन नवरंग काव्य मंच द्वारा किया गया।

laxmi narayan hospital 2025 ad

DSP M.S.Chandra delivers keynote speech.
Positive India:Raipur:
नवरंग काव्य मंच, रायपुर द्वारा दिनांक 1 जून शनिवार लैंडमार्क होटल में ’सफर में धूप तो होगी’ के नाम से कहानी पाठ, कविता पाठ, व्यंग पाठ, और स्टैंड अप कॉमेडी का आयोजन किया गया इस आयोजन में प्रदेशभर से पधारे कवियों, कलमकारों और कलाकारों में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन नवरंग काव्य मंच रायपुर के संयोजक कवि राजेश जैन राही एवं अनिल श्रीवास्तव जाहिद ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य वक्ता के रूप में यातायात डीएसपी रायपुर मणिशंकर चंद्रा जी ने सूरत जैसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इस पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। कार्यक्रम में कवयित्री श्रीमती सुनीता पाठक की काव्य कृति ’’माँ’’ का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेशभर से पधारे रचनाकारों ने कहानी पाठ, व्यंग्य पाठ एवं कविता पाठ के द्वारा उपस्थित साहित्य प्रेमियों का मन मोह लिया।
युवा कवियित्री आकृति द्विवेदी ने कहा-
“मेहनत करो जिन्दगी को नये आयाम तक ले जाने के लिए,
ये जिन्दगी बार-बार नहीं मिलती।”
श्री शीलकांत पाठक ने कहा-
“हिन्दुस्तान में हिन्दुस्तान की तरह रहना होगा,
यहाँ की जमीन से जब प्यार किया ही नहीं
भूमण्डल की बात करने से क्या होगा।”

श्रीमती सुनिता पाठक ने इन पंक्तियों से अपनी बात रखी –
“जब तुम्हारी यादों में मैं खो गई,
तो एक अनकही गजल हो गई,
आइना बन गये तुम मेरे,
मैं भी तुम्हारी आइना हो गई।”

राजेश जैन ’राही’ ने कहा-
“पीने वालों जश्न मनाओ,
अधिक मिलेगी अब हाला।
अधिक खुलेगा मदिरालय अब,
अधिक-अधिक होगा प्याला।
पीने के दम पर सरकारें,
पीने वाले नायक हैं।
खलनायक जो कहते रहते,
बंद कराओ मधुशाला।

कार्यक्रम में मंजूषा मन, अभिषेक शर्मा, अमित पाण्डेय,देवब्रत देव, रिकी बिंदास,निरूपमापटेल,हनी तारक,पुष्पराज गुप्ता,गौरीशंकर सिरफिरा, वंदना गोपाल शैली भाटापारा,वीणा सिंह आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में राजेश जैन राही, डॉ शीलकांत पाठक, राज शेखर चौबे,महाबीर अग्रवाल,अशोक टिबड़ेवाल उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.