Positive India: Dayanand Pandey:
इज़राइल ने दुनिया को बता दिया है , ख़ास कर आतंकवादियों को कि आबादी बढ़ा लेने से आप दुनिया में अपना आतंकी रूल नहीं क़ायम कर सकते । रूल करने के लिए तकनीक , बुद्धि , प्लानिंग और हौसला ज़रूरी है।
अल्ला की दुआ से आप औरत को खेती समझ कर दर्जनों बच्चों की फसल तो उगा सकते हैं पर कोई बुद्धि और तकनीक वाला आप की इस फ़सल को तनिक भर में स्वाहा कर सकता है । हो सकता है , आप हज़ारों , लाखों और करोड़ों की आबादी वाले हों , पर कोई दो-चार लोग मिल कर इन सभी लोगों को एक साथ उड़ा दें।
सो ज़्यादा आबादी नहीं , विज्ञान , तकनीक और बुद्धि ही आप को बचा सकते हैं । अच्छी और बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए मनुष्यता और अहिंसा ज़रूरी है । आबादी और आतंक का कोहराम नहीं । इस्लामिक आतंक के आकाओं को अब से सही , इस बात को समझ लेना चाहिए । वक़्फ़ और आतंक के बहाने लाखों एकड़ ज़मीनों पर क़ब्ज़ा तो किया जा सकता है , सभ्यता और मनुष्यता का परिचय नहीं दिया जा सकता।
लव यू इज़राइल ! लव यू टू !
साभार:दयानंद पांडेय-(ये लेखक के अपने विचार हैं)