लोकसभा निर्वाचन-2019 रायपुर: नेकी के मतदान के साथ निकली स्वीप की बाईक रैली, सभी ने किया नेकी का महादान
रायपुर : कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने भी भेंट की वस्तुएं नेकी की दीवार पर,:ग्लो रन में शामिल होंगे 19 अप्रेल को हजारों रायपुरियंस स्वीप संध्या में सम्मानित होंगे प्रतिभागी और लोकसेवक
Positive India:रायपुर ;मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम के तहत आज अनुपम गार्डन स्थित नेकी की दीवार से मतदान संदेश दिया गया। आज बाईक रैली का आरंभ नेकी की दीवार से हुआ। 23 अप्रेल को शत् प्रतिशत मतदान का संदेश देने निकली इस रैली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस., स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोक सेवकों ने अपने अपनेे घरों से लाए खिलौने, कपड़े एवं अन्य उपयोगी सामान नेकी की दीवार पर भेंट की। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने नेकी की दीवार पर उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। नेकी मतदान-महादान कार्यक्रम के बाद रैली शुरू हुई जिसे महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक ऋतु परिहार और नेहा अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली आश्रम, आजाद चौक, तात्या पारा, शास्त्री चौक होते हुए शंकर नगर में समाप्त हुई जिसमें विभिन्न विभागों के सैकड़ों अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। मतदाताओं के जागरूकता के लिए कल शाम 5:30 बजे कटोरा तालाब से मोर रायपुर-वोट रायपुर ग्लो रन का आयोजन होगा, जिसमें हजारों नागरिक हिस्सा लेंगे और रेडियम से चमकते टी-शर्ट पहने ग्लो रन के जरिए मतदान का संदेश देंगे। कटोरा तालाब में ही 6:30बजे से स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों और उत्कृष्ट कार्य कर इस अभियान को ऊंचाई देने वाले अधिकारी और कर्मचारी पुरस्कृत होंगे।