

Positive India:Raipur:
अत्यंत हर्ष का विषय है छत्तीसगढ़ दिगम्बर जैन समाज के लिए परम स्नेही ,दि.जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर के पूर्व उपाध्यक्ष व श्री आदिनाथ ग्लोबल फाउंडेशन के सदस्य,उत्तम सूत्र संचालक, युवा ,सभी को मदद करने के लिए निरंतर तत्पर,उत्तमवक्ता,बहुगुणी प्रतिभा के धनी लोकेश चन्द्रकांत जैन को २५ सितंबर २०२१ को राजस्थान में स्थित श्री आदि सृष्टि मंगलम मन्दिर समिति – श्रीमहावीर जी क्षेत्र* पर *श्री 105 आर्यिका सृष्टि भूषण माताजी* मंगल उपस्थिति में *समाजरत्न* से सम्मानित गया,इस ऑनलाइन क्लास में भारतवर्ष तथा विदेशों से अनेकों लोग जुड़े है ऐसे *आदिनाथ ग्लोबल फाउंडेशन भारत* द्वारा संचलित *११ मई २०२१* से प्रारंभ हुई, प्रतिदिन श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से दिन का शुभारंभ करने वाली *भक्तामर,रिद्धिमंत्र आराधना* *भक्तामर हिलिंग* क्लास मे प्रमुख संचालन के रुप में होती है, इस आराधना से कोरोना काल में 500 से ज्यादा सदस्यों को भक्तामर हिलिंग देकर स्वास्थ्य लाभ हुआ, आज भी यह कक्षा निरंतर चल रही है। हम *समाजरत्न* पुरस्कार के लिए बधाई व अनुमोदना देते है भविष्य में भी ऐसे ही परोपकार के कार्य होते रहेंगे ऐसा मुझे पूरा विश्वास है,अगले कार्य करने के लिए उनको ढेर सारी शुभकामनाएं ।