(लोकसभा निर्वाचन-2019) नीमच में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वृहद मानव श्रृंखला बनाई गई
जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
पॉजिटिव इंडिया:नीमच;नीमच जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में 18 अप्रैल 2019 को जिला नीमच के शा.बा.उ.मा. वि. क्र.-2 के परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए वृहद मानव श्रृंखला आयोजित की गई। मानव श्रृंखला के द्वारा भारत का नक्क्षा एवं भारत निर्वाचन आयोग का लोगो बनाया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने मानव श्रृंखला को सम्बोधित करते हुए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई, तथा उपस्थितजनों से स्वयं मतदान करने तथा दूसरो को भी मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस वृहद मानव श्रृंखला में नीमच जिला मुख्यालय के विभिन्न विधालयों के छात्र छात्राओं, एनसीसी स्काउट डाईट के छात्र छात्राओं स्वंय संस्थाओं प्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने उत्साहपूर्व भाग लिया। श्रीमती रेलम बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी.शर्मा, तहसीलदार श्री मुकेश बामनिया सहित अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।इसके पहले शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच केंट और महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय नीमचसिटी से मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच केंट पर समाप्त हुई। जहां मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।