www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे जल मित्र : जल शक्ति अभियान

महाविद्यालयों में आयोजित होंगी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने महाविद्यालय के प्राचार्यो की बैठक लेकर जल संरक्षण की गतिविधियां आयोजित करने के दिए निर्देश

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India ,Raipur ,20 July2019,

जल शक्ति अभियान के तहत लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने स्कूल और महाविद्यलयों में विद्यार्थियों को जल मित्र बनाया जाएगा। जल शक्ति अभियान के तहत जिले में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के भवनों में जल संरक्षण के बेहतर प्रबंधन के लिए वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण किया जाना है। जल शक्ति अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों को गिरते भू-जल स्तर के प्रति जागरूक करते हुए जल संरक्षण में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करनी है। सभी लोग जल संरक्षण के महत्व को समझे और भू-जल स्तर मे वृद्धि करने में अपनी भूमिका निभायें। महाविद्यालय परिसर पर सोख्ता पीट बनाये ताकि अधिक से अधिक बारिश के पानी का संरक्षण किया जा सके। महाविद्यालयों में यह कार्य होने से छात्र-छात्राएं प्रेरित होंगे और स्वयं भी पानी संरक्षण को महत्व देंगे। इस अभियान के दौरान सभी महाविद्यालय में जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि जल संरक्षण के साथ-साथ महाविद्यालय परिसर में रिक्त भूमि पर वृक्षारोपण भी अनिवार्य रूप से किया जाये। बेहतर कल के लिए जल संरक्षण आवश्यक है। जल संरक्षण के लिए सभी महाविद्यालयों मे जल मित्र बनायें। ये जल मित्र ग्रामीण क्षेत्र मे जाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे। इसी तरह वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा भी करना है। जल संरक्षण और वृक्षारोपण को एक अभियान चला कर किया जाना है। ज्ञात हो कि महाविद्यालय स्तर पर तिथिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें आगामी 22 जुलाई को कॉलेज कैम्पस डे, 23 जुलाई को जल जागरूकता रैली, 24 जुलाई को नारा लेखन एवं प्रतियोगिता, 25 जुलाई को जल एसएमसी बैठक, 26 जुलाई को जल चर्चा, 27 जुलाई को जल प्रोजेक्ट दिया जाना, और 28 जुलाई को जल मित्रों द्वारा ग्रामीणों से चर्चा किया जाना शामिल है। इसी तरह 29 जुलाई से 2 अगस्त तक जल कैम्प के द्वारा क्रियाविधि, एक गांव को गोद लिया जाएगा। बैठक में सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.